उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) गिरेगा तापमान, आज इन जनपदों में होगी झमाझम बरसात ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने आज 27 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली.रुद्रप्रयाग.पौड़ी. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कही-कही बरसात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस दौरान कहीं कहीं झौंकेदार हवाएं चलने तथा आकाकाशी बिजली चमकने की भी संभावना है ।।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश रहेगी। बाकी जिलों में मौसम 29 अप्रैल तक शुष्क रहेगा। लेकिन 30 अप्रैल में पूरे राज्य में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। अगले दो दिन तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा। खासतौर पर कुमाऊं के अधिकांश जिलों के साथ ही गढ़वाल में देहरादून, पौड़ी और टिहरी में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश के दौर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) मुख्यमंत्री के निर्देश,औचक अस्पतालों में चलाया गया निरीक्षण अभियान,डॉक्टर और कर्मचारी मिले अनुपस्थित।

देशभर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और लू जैसे हालात बन गए हैं। लेकिन अब राहत की उम्मीद है क्योंकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियाँ शुरू होने वाली हैं। इससे कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है। गर्मी का सबसे बुरा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जिनके पास कूलर, पंखा या छत जैसे साधन नहीं हैं। इसके साथ-साथ बाहर काम करने वाले मजदूरों की सेहत और काम करने की क्षमता पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में मिलेगा दो दिन का अवकाश.स्कूल और कार्यालय में होगी छुट्टी।

अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव

अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई इलाकों में आंधी, धूल भरी हवा और हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता कुछ हद तक सुधरेगी। प्री-मानसून गतिविधियाँ सबसे पहले राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और उत्तर प्रदेश में दिखेंगी। यहाँ धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन दो जनपदों में भारी बारिश का कहर. मलवा आने से कई मार्ग बंद, कुछ को किया गया डाइवर्ट ।।

27 अप्रैल से आगे का पूर्वानुमान

27 अप्रैल के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भी मौसम में बदलाव आएगा। यहाँ तेज आँधी, बारिश, गरज-चमक और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। हालांकि ये प्री-मानसून गतिविधियाँ गर्मी का स्थायी इलाज नहीं हैं, फिर भी कुछ दिनों के लिए राहत जरूर मिल सकती है। तापमान थोड़ा घटेगा और मौसम कुछ हद तक सुहाना होगा।

Ad
To Top