Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और हिमपात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में इन जनपदों में बरसात की संभावना व्यक्त की है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, तथा पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपदों में 16 फरवरी को भी बरसात और हिमपात की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 10 और 11 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में भी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है इसके अलावा 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग ने 10 व 11 एवं 16 फरवरी को राज्य के 3200 मी या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्य बर्फबारी और बरसात होने की भी संभावना की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादलों के बीच 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का निचले इलाकों में कोई असर नहीं होगा। मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा जा सकता है। मौसम विज्ञान न्यू के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की हवा में कमजोरी आने की वजह से तापमान में इस तरह का इजाफा दिखाई दे रहा है।
