Uttarakhand City news dehradun कुमायूं से लेकर गढ़वाल तक अभी भी बरसात का दौर जारी है लेकिन अब कुछ राहत भरी खबर है 21 तारीख रविवार का दिन है और ऐसे में मौसम अगले 3 दिनों तक कुछ साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने दी हैं पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के बाद अब धीरे-धीरे मौसम पटरी पर आता हुआ दिखाई दे रहा है आपदा से जूझ रहे लोगों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार लोगों से संपर्क कर जहां उन्हें ढांढस बंधाया वहीं अधिकारियों से भी राहत और बचाव कार्य तथा पुनर्वास के काम और तेज करने के लिए निर्देश दिए हैं रविवार को पितृ विसर्जन के साथ श्राद्ध का समापन हो जाएगा वहीं अगले दिन से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ बरसात में भी कुछ राहत दिखाई दे रही है हालांकि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 23 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 24 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
24 सितंबर को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मौसम की विदाई होने की संभावना जताई है। इसके बाद राज्य के नदियों में एक अक्टूबर से खनन सत्र प्रारंभ होने की संभावना है लेकिन जिस तरह से नदी एवं नालों ने रौद्र रूप धारण किया है उससे यह लगता है कि सरकार को एक बार फिर खनन सत्र के बारे में सोचना पड़ेगा।

