अल्मोड़ा

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) कड़ाके की ठंड प्रारंभ आने से पहले फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज.जाने देश भर के मौसम का हाल।।

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम जल्द करवट बदलने वाला है पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पढ़ने से पहले एक बार फिर कुछ जनपदों में बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि चमोली. उत्तरकाशी.बागेश्वर. पिथौरागढ़. सहित उच्च हिमालय क्षेत्र में बरसात और हिमपात होने से समूचे राज्य में कड़ाके की ठंड पडनी प्रारंभ हो जाएगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा भी छाने लगेगा।
उधर कई राज्यों में इन दिनों मौसम का रुख बदला हुआ है. इस बीच पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के छिटपुट जगहों पर बर्फबारी होने से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में ठंडी हवाएं चलने के साथ-साथ तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिली.
इसके अलावा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग अब पूर्वोत्तर तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर पड़ गया है. हालांकि इस तूफान के चलते दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में अगले एक-दो दिन तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
अगले 48 घंटों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
चक्रवात के कारण तमिलनाडु और केरल में दो दिनों से पूर्वोत्तर मॉनसून कमजोर रहा है। मौसम के मिजाज में बदलाव खासतौर पर केरल राज्य में महसूस किया गया है. सिस्टम में आज हल्की गतिविधि देखने की संभावना है. एक परिसंचरण कोमोरिन क्षेत्र पर और दूसरा सिस्टम दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप पर बनेगा. इन एम्बेडेड सर्कुलेशन से केरल और तमिलनाडु में वर्षा की गतिविधियां बढ़ेंगी. आज केरल और तमिलनाडु में आंशिक रूप से हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 8 दिसंबर को, वर्षा का प्रसार और तीव्रता बढ़ जाएगी, जो 9 तारीख तक बेंगलुरू, मैसूर और मांड्या शहरों सहित दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगी

Ad
To Top