उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) गर्मी दिखाने लगी अपना रंग.अब 2 दिन और होगी बरसात.मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक जारी किया मौसम पूर्वानुमान ।।

देहरादून-:मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के उत्तरकाशी.रुद्रप्रयाग. चमोली.बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों व देहरादून तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 26 फरवरी का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 25 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से बर्ष और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है तथा शेष राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा .मौसम विभाग ने 22 फरवरी से 24 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
फरवरी माह में पारा तेजी से बढ़ रहा है। अगले कुछ दिनों में मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में आठ से 10 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। जबकि, पर्वतीय जिलों में तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले एक दो दिन में मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ सकती है। फरवरी माह में 2021 में उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री तक पहुंचा था। इस बार भी तापमान 31 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है

Ad
To Top