उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) 3 घंटे में फिर बरसात. बिदक रहा है मौसम का मिजाज. 8 बजे के बाद यहां हुई सबसे अधिक वर्षा ।

देहरादून-: मौसम के तेवर एक बार फिर बिगड़ गए हैं मौसम विभाग में येलो अलर्ट का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पौड़ी .टिहरी. उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर. अल्मोड़ा. नैनीताल. उधम सिंह नगर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा हल्की से हल्की वर्षा तथा गरज के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा गरज के साथ छींटे भी पढ़ सकते हैं इस बीच मौसम विभाग ने यम्केश्वर में 13 लोहाघाट में 12 रायवाला में 9.5 अल्मोड़ा में 9.5 चलथी में 8.5. जॉलीग्रांट में 8 देहरादून में 8 असरोरी में 7.5 सल्ट में 7. लक्सर 6.5 सल्ट में 6. 5 केदारनाथ में 6 .देवाल में 5 तथा मोहकमपुर में 5 .1 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है ।।

Ad
To Top