Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग की माने तो एक बार जनवरी माह के अंतिम दिन यानी 30 जनवरी को फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहीं-कहीं बाद हल्की से हल्की बरसात और बर्फबारी होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने राज्य में 24 जनवरी को हरिद्वार उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना तथा 30 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में 3000 मी या उससे अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने के साथ-साथ वर्षा होने की भी संभावना जताई है।
देशभर में मौसम प्रणाली:
दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 125 नॉट तक की कोर हवाओं के साथ उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर पश्चिम भारत पर हावी रहती है।
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई।
उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई।
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ग्राउंड फ्रॉस्ट हुआ।
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है।
पूर्वी असम में हल्की बारिश हो सकती है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है।

