Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में मौसम की पर्वतीय जनपदों के अंदर के क्षेत्र में बरसात अभी भी जारी है जिसके चलते वहां अभी भी जनजीवन अस्त व्यस्त है हालांकि मैदानी क्षेत्रों में जहां तपीश बरकरार है वहीं उधमसिंह नगर एवं नैनीताल,हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में सूर्य की तपन अभी भी देखने को मिल रही है लेकिन पर्वतीय क्षेत्र में मौसम का सुहावनापन सभी जनपदों में जारी है पर्वतीय क्षेत्र में बरसात की बात कही जाए तो सबसे अधिक बरसात पिछले 24 घंटे में पिथौरागढ़ जनपद के तेजम क्षेत्र में 75 एमएम बरसात रिकार्ड की गई है, वही बेरीनाग 1.0 मुनस्यारी- 13.बंगापानी 22 गणाई गंगोली देवलथल10.डीडीहाट 55.4धारचूला- 10.2, तेजम 75. मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है इसके अलावा चंपावत बागेश्वर अल्मोड़ा क्षेत्र में भी हल्की से मध्य बरसात थे ईंधन पदों के कुछ क्षेत्रों में देखी गई।
*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण- दूरभाष से प्राप्त सूचना अनुसार।
यातायात की बात की जाए तो जनपद उत्तरकाशी ग्रामीण मार्गो में अभी भी अवरोध उत्पन्न है
*1-* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
2- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
3- बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
4- उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
*5 -ऋषिकेश चंबा नरेंद्रनगर मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
*6-* मसूरी सुवाखोली, मोरीयाना,मोटर मार्ग छोटे वाहनों हेतु सुचारू है।

