उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) भारी बरसात बढ़ेगी मुसीबत. आईएमडी ने इन जनपदो में अलर्ट बताया ।।

Uttarakhand city news dehradun
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) भारत मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली की चेतावनी के बाद शासन ने अगले 24 घंटे को लेकर इन DM को जारी की एडवाइजरी. फिर बिगड़ेगा मौसम।

मैदानी जिलों में भी बादल सक्रिय रहेंगे। यहां कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

पिछले कई दिनों तक प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा, जिसके बाद मंगलवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि दोपहर बाद बादल छाने लगे और शाम के समय हल्की बारिश ने फिर से मौसम का मिजाज बदल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला बनेगा यह पुल. 57 करोड़ सीएम धामी ने किए स्वीकृत ।।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा तो इस बार प्रदेश में खासी ठंड पड़ने की संभावना है। उधर, देहरादून और आसपास के जिलों में आज फिर भारी बारिश का दौर लौट सकता है।

Ad Ad Ad Ad
To Top