
Uttarakhand city news.com Dehradun मौसम विभाग ने मंगल और बुधवार 2 दिन के बाद मौसम परिवर्तन को लेकर बड़ी राहत भरी खबर दी है मौसम विभाग ने 11 जून से कुमाऊं मंडल में मौसम बदलने की संभावना का मौसम बुलेटिन जारी किया है मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि अभी 2 दिन और राज्य के वासियो को गर्मी से जूझना पड़ेगा 11 तारीख के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा तथा 12 तारीख को पर्वतीय
जनपदों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्र में भी बरसात और आंधी तूफान आने की संभावना बन रही है जबकि 13 और 14 जून को यह गतिविधि और बढ़ेगी तथा राज्य के गढ़वाल मंडल में मौसम की बरसात होगी साथ ही कुमाऊं मंडल में तथा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते भारी बारिश होने की भी संभावना है और 15 जून के बाद पूरे राज्य में बरसात होने के साथ मानसून आने की संभावना मौसम वैज्ञानिक सिंह ने जताई है उन्होंने कहा कि इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र में भारी बरसात को देखते हुए नदी नाले उत्थान पर आ सकते हैं जिससे लोगों को सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है नदी नाले ऊफान पर आने के चलते लोगों को सुरक्षित जगह पर रुकने की चेतावनी भी उन्होंने जारी की है देखें मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का मौसम वीडियो बुलेटिन ।।
