देहरादून -:जिस महीने चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग बेहाल होते थे उस महीने लोग गर्म पानी से नहाने को मजबूर है ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है वही 5 मई तक राज्य में येलो और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर लोगों से बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है एक मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा झोंकेदार हवाएं चलने के साथ राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वही 2 मई को राज्य में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने और तेज बौछार के साथ झोकेदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है वही हाल राज्य में 3 मई का भी है जहां गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ 4 मई को येलो अलर्ट के तहत राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि 5 मई तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कई कही गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। 3 मई को मौसम के बदले मिजाज के चलते बिजली गिरने से जानमाल की हानि हो सकती है झक्कड़ से जहां फसल नुकसान से स्थिति बिगड़ सकती है वही पेड़ों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है जान माल की सुरक्षा को देखते हुए लगातार सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग कर रहा है।