देहरादून उत्तराखंड में किसानों और काश्तकारों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर बताइए आने वाले 14 अप्रैल तक राज्य में खेती और किसानी करने वालों के लिए सुकून भरी खबर है अब वे लोग आसानी से गेहूं और मसूर की फसल काटकर सुखा सकते हैं 10 तारीख को पर्वती क्षेत्र में हुई हल्की छुटपुट बरसात के बीच अब मौसम साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 अप्रैल तक मौसम खुला रहेगा लेकिन उसके बाद गर्मी में इजाफा होने के संकेत मौसम विभाग के हैं बीते कुछ दिनों से पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते फिलहाल मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है मौसम विज्ञान के मुताबिक 14 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी के आसार हैं जिसके चलते पारा बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, 12 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री, 14 और 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री, 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रहने की संभावना है। 17 अप्रैल को न्यूनतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री हो जाएगा। इस बीच 10 अप्रैल, 12 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक देहरादून में कहीं कहीं बादल छाए रहने की भी संभावना है। हालांकि, बढ़ते तापमान से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है । उधर चार धाम यात्रा की तैयारियों मैं मौसम साफ रहने के चलते कार्य और तेजी बढ़ चलने की संभावना है बद्रीनाथ केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब से बर्फ हटाने के कारण में भी तेजी आनी प्रारंभ हो गई है कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिन यात्रा से जुड़े कार्यों के लिए बेहतर दिखाई दे रहा है।