उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून) होगी बरसात और गिरेगी बर्फ. बढ़ेगी ठंड. रखें अपना ध्यान !!

देहरादून-: मंगलवार को विजयदशमी है और ऐसे में रामलीला के दौरान ठंड अपने पूरे चरम पर होती थी लेकिन इस बार अभी भी मौसम शुष्क बना रहने के साथ जहां पर्वतीय अंचलों के उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी की घटनाएं देखने को आ रही है लेकिन इन सब के बीच राज्य के विभिन्न जनपदों में मौसम शुष्क अभी भी बना हुआ है मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो दिनों में घाट में 7.5 पंचेश्वर में 04 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है वही 3500 मीटर की ऊंचाई वाले उच्च हिमालय वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में बरसात प्रारंभ हो गई है जिसके चलते अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और धूप खिल रही है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने बादलों के बीच केदारनाथ में जोरदार हिमपात हुआ जिससे इस क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान ।।

बदरीनाथ धाम की चोटियों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, आसपास के निचले इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)खेलों से अनुशासन, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन: मुख्यमंत्री धामी ।।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक व न्यूनतम पारा सामान्य से कम रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (देहरादून से बड़ी खबर) सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर

उच्च हिमालय में विगत दो तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। दोपहर बाद हल्का हिमपात हो रहा है। हिमपात के चलते मुनस्यारी सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थलों पर तापमान में गिरावट आ रही है। मुनस्यारी के ऊंचाई वाले स्थलों पर बीते दो तीन दिनों से मौसम में हल्का बदलाव हो रहा है। मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में आसमान के बादलों से घिरे रहने और हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है।

Ad Ad
To Top