देहरादून-:उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का सीधा असर मैदानी जनपदों में पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग ,उत्तरकाशी, बागेश्वर , पिथौरागढ़, के पर्वतीय क्षेत्र में हो रही हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी के बीच शीत लहर के चलते सुबह-शाम के साथ ही अब दिन के तापमान में भी असर देखने को मिल रहा है। हालांकि बारिश नहीं होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में कोहरा दिक्कत पैदा कर रहा है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोहरा छा रहा है जिससे दृश्यता में कमी सांफ देखी जा रही है जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है।

औली मे हुई बर्फबारी के बाद अब पर्यटक औली पहुचले लगे है। औली मे पहुचने के बाद पर्यटक यहां हुई बर्फबारी के जमकर आंनद ले रहे है वही पर्यटक फन स्कीईग का भी लुप्त उठा रहे है। औली मे हुई बर्फबारी के बाद पर्यटको के न्यू ईयर पर पहुचने की उम्मीद भी पर्यटन व्यवसाईयों में बनी हई है।
बीते दिनों औली मे हुई बर्फबारी के बाद धीरे धीरे पर्यटक औली पहुचने लगे है, सडक मार्ग के खुलने से पर्यटक औली पहुचकर चियर लिप्ट मे बैठकर औली का दीदार कर रहे है। पर्यटन व्यवसाय से जुडे दिनेश भट्ट का कहना है कि औली में रोपवे के दस नंबर टावर के समीप पर्यटक स्कीईग कर रहे है, उन्होने बताया कि अभी पर्यटकों की संख्या कम है लेकिन एक बार यदि फिर बर्फबारी होती है तो पर्यटको की संख्या बढगी, औली पहुचने पर बर्फबारी के बाद प्रतिदिन दो सौ से तीन सौ के करीब पर्यटक औली मे चियर लिप्ट से औली का दीदार कर रहे है। बर्फबारी के बाद पर्यटको की संख्या भी धीरे धीरे बढने लगी है क्रिसमस व न्यू ईयर पर औली आने वालो की संख्या मे तेजी आयेगी।
उधर उत्तराखंड में शीत लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के साथ हल्के हिमपात की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा परेशानी खड़ी कर रहा है। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत लहर के चलते तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
हालांकि शीत कालीन बारिश न होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। बीते कुछ दिनों से ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर चलेगी जिससे तापमान पर असर पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, दिन के मुकाबले रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस साल सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाया रह सकता है, जबकि अन्य जिलों में पाला पड़ने की आशंका है।




