उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून) बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन का येलो अलर्ट. बढ़ेगी गर्मी. 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी जारी ।।

देहरादून -:उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बरसात के बाद मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि होती जा रही है जिसके चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है इन सबके बीच मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक पर्वतीय क्षेत्र के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने 6:00 से 9:00 तक जारी मौसम पूर्वानुमान में उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बरसात होने की संभावना जताई है।
साथ ही मौसम विभाग ने 17 और 18 अप्रैल के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इन 2 दिनों में राज्य के उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है तथा ओलावृष्टि होने की संभावना से खड़ी फसलों को भी नुकसान हो सकता है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात की है साथ ही मौसम विभाग ने 15 और 16 अप्रैल को उत्तरकाशी .चमोली. पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की वर्षा तथा 17 अप्रैल को उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर बरसात होने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 3 से 4 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में दो
2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।।

Ad
To Top