उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून)तीन घंटों में झमाझम बरसात,चार जनपदों में भी भारी बारिश का अलर्ट. रुद्रप्रयाग भी हुआ बारिश से तर ।।

देहरादून–: मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है येलो अलर्ट के साथ टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली. तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी बात मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक कही है येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ तेज बौछार होने की संभावना है ऐसे में संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन हो सकता है लोगों को सलाह दी है कि कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरते तथा निचले इलाकों में नदी नाले उफान पर आ सकते हैं इसलिए उनसे सतर्क रहें इस बीच मौसम विभाग में शेष जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सबसे अधिक वर्षा रुद्रप्रयाग में 80 गंगोलीहाट 48 यूकोस्ट में 76 मोहकमपुर में 42 उत्तरकाशी में 39 भिकियासेन छाना में 37 बेरीनाग में 36.5 नैनबाग में 35.5 गरुण में 33 कौसानी में 30 मौहकमपुर में 29 गोचर में 29 जोशीमठ में 27.5 अहरौरी में 26.5 हल्द्वानी में 26 डंगोली में 24 चोरगलिया में 21 नैनबाग में 20.5 करणपुर में 19.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब यहां स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय बदला, आदेश जारी ।।

उधर उत्तराखंड में मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है फिलहाल मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई जिस वजह से जलभराव भी देखने को मिला।

Ad Ad
To Top