देहरादून-: मौसम विभाग ने गुरुवार को चंपावत. नैनीताल. बागेश्वर. जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि इन 3 जनपदों में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने वर्षा की तीव्र से अति तीव्र बौछार और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिसको देखते हुए लोगों को बेहद एहतियात बरतने की बात मौसम विभाग ने कही है साथ ही उधमसिंह नगर .अल्मोड़ा. पिथौरागढ़. टिहरी. रुद्रप्रयाग .चमोली. उत्तरकाशी. तथा हरिद्वार जनपदों में भी कहीं-कहीं भारी बरसात गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अति अति तीव्र वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग म
ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा गर्जना एवं बिजली तथा बरसा के तीव्र से अति तीव्र बौछार होने के चलते लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है तथा संवेदनशील जगहों से दूर रहने की बात मौसम विभाग ने कही है।
इस बीच मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चमोली बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है तथा से जनपदों में कोई खास मौसम का बदलाव नहीं देखा क्या है मौसम विभाग में सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है
इस दौरान मौसम विभाग ने रुड़की में 107 चलथी में 49.5 चंबा में 45. 5 डीडीहाट में 38.5 रामनगर में 37 बड़कोट में 26.5 जौलजीबी में 24.5 गंगोलीहाट में 23.5 बनबसा में 23 भगवानपुर में 22.5 पट्टी में 22 नैनीडंडा में 20 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग में रिकॉर्ड की है l