उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून) मैदान से लेकर पहाड़ तक डूबेगा सर्द हवाओं में,इन तीन जनपदों में होगी बरसात ।।

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के तीन जनपदों चमोली पिथौरागढ़ तथा उत्तरकाशी में 22 अक्टूबर को हल्की बरसात होने की संभावना जताई है तथा राज्य के शेष जनपदों में इस पूरे हफ्ता मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग कर रहा है मौसम शुष्क रहने के चलते राज्य में दोपहर के समय गर्मी महसूस होने लगी है लेकिन पिछले दिनों में बारिश की वजह से धूप भी लोगों को भा रही है। पर्वतीय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है जबकि मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। उच्च हिमालय क्षेत्र में पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है और आसपास के क्षेत्र में सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को भी चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पाई गई अनुपस्थित, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश।।

प्रदेश में मौसम साफ है लेकिन पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादलों के साथ हल्की बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ रही है। बुधवार को तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। निचले क्षेत्रों में धूप खिली रही और पर्वतीय क्षेत्रों में कभी बादल और धूप की आंखमिचौली चलती रही। वहीं बदरीनाथ धाम की चोटियों पर लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट)इस दिन से करवट लेगा मौसम,जाने देश का मौसम।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

Ad Ad
To Top