
Uttarakhand city news dehradun जुलाई महीने का दूसरा पखवाड़ा प्रारंभ हो गया है ऐसे में पूरे राज्य में मानसून अपनी पकड़ मजबूत बने हुए हैं इन सब के बीच मौसम विभाग ने रविवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि लगातार बारिश और बिजली चमकने से लोगों को बेहद सतर्कत रहने की जरूरत है। क्योंकि मौसम विभाग ने 13 जुलाई को
उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश के दौरान होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन भी हो सकते हैं।
देहरादून में रुक-रुक कर तीव्र बारिश का क्रम बना रहा। कई जगहों पर अचानक तेज बौछारें पड़ी तो कहीं पर एक बूंद भी नहीं गिरी। वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार को सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही थी। कभी तो चटक धूप निकलने के कारण लोगों के पसीने छूट गए तो कभी घने बदल छाने के बाद तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। लगभग 1 घंटे तक कोई तेज बारिश से हल्द्वानी, देहरादून शहरी इलाके में चौक चौराहे जलमग्न हो गए ।।
