
देहरादून-: मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने 27 मई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 26 मई तक बेहद अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं मौसम विभाग के निदेशक श्री सिंह के अनुसार मंगलवार 23 मई से राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ेगा जो 26 मई तक लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहेगा मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 23 मई को राज्य के हरिद्वार. पौडी. नैनीताल. उधमसिंह नगर तथा चंपावत जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना व्यक्त है तथा राज्य के शेष जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गर्जन तथा

आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा झौकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं 24 मई को भी राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा झक्कड़ 70
किलोमीटर प्रति घंटा के साथ हवाएं चलने और 25 मई को भी राज्य के जनपदों में कही गई गर्जन के साथ आकाशी बिजली गिरने 70 किलोमीटर की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 26 मई को भी यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान तेज हवाओं से कच्चे मकान के गिरने पेड़ों के गिरने के साथ हैं फसलों को नुकसान होने की संभावना है मौसम विभाग ने 23 मई से लेकर 25 मई तक बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है ।।

उधर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी देने के बाद नैनीताल जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए अधिकारियों से संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए हैं

