
हल्द्वानी-: मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार जबरदस्त बरसात के चलते गौला नदी काजल स्तर बढ़ गया जिसके बाद अचानक गोला बैराज के गेट खोले गए जिसके चलते अचानक पानी का तेज प्रवाह आ गया, जिसके चलते कई खनन से भरी गाड़ियां नदी
में फंस गई है, तथा खनन व्यवसाईयों में अचानक नदी में पानी आने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में वाहन स्वामियों ने अपने वाहन गौला नदी के किनारे में पहुंचाये, तथा भारी संख्या में वाहन नदी के दूसरे छोर में ही खड़े हैं, जबकि
इंदिरा नगर गेट में कई पानी के तेज प्रवाह में फंस गए हैं। तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गौला बैराज के अधिकारियों ने पानी छोड़ने की बात कही थी लेकिन रविवार को अचानक वन विभाग को बताएं नदी के बैराज से पानी खोल दिया जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया उन्होंने कहा कि काठगोदाम बैराज से 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा था तथा अभी भी नदी में पानी बरकरार है।।
