उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) रामनगर कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा. 4 मजदूर फंसे.रामनगर पुलिस देवदूत बनकर आई सामने. रोजेदारो ने बचाई लोगों की जान.देखे रेस्क्यू वीडियो ।।

रामनगर से बड़ी खबर आ रही है यहां नदी के बीच धार में फंसे लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया है विस्तृत खबर देखें वीडियो

रोजेदार रेस्क्यू टीम ने बचायी नदी मे फंसे चार मजदूरों की जान
रामनगर। कोसी नदी मे अचानक बड़े बारिश के पानी के कारण नदी के बीचो बीच टापू पर फंसे चार मजदूरो की फायर बिग्रेड व पुिलसकर्मियो की सात सदस्यीय रेस्क्यू टीम के द्वारा बामुश्किल बचाया जा सका। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्हे सूचना मिली कि ग्राम पूछड़ी मे कोसी नदी के बीचो-बीच चार व्यक्ति पानी के तेज बहाब मे एक टापू मे फंस गये है तथा यदि समय रहते उन्हे बाहर नही निकाला गया तो उनकी जान की हानि हो सकती है जिस पर उनके द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार से सर्म्पक किया गया तथा तत्काल रेस्क्यू टीमो को मौके पर भेजा गया जहॉ कड़ी मशक्कत के बाद चारो फंसे हुये मजदूरो को जैसे तैसे नदी से बाहर लाकर उनके प्राण बचाये जा सके। बचाये गये मजदूरो मे हरीश अधिकारी पुत्र आरएस अधिकारी, रामचरण सिंह पुत्र सुख्खन सिंह, विनोद पुत्र आनन्दराम, सोनू पुत्र रामचरण सिंह सभी निवासीगण ग्राम चिल्किया, रामनगर शामिल थें। रेस्क्यू टीम मे कोतवाली के हेड कांस्टेबिल तालिब हुसैन, कांस्टेबिल महबूब अली, फायर बिग्रेड के चालक दया ध्यानी, फायरकर्मी सुरेन्द्र सिंह राणा, मौ. सलीम अंसारी, मौ. वसीम, मोहसिन अली आदि शामिल है। गौरतलब रहे कि तालिब हुसैन, महबूब अली, सलीम अंसारी, मोहसिन अली, वसीम रोज रखे हुये थे मगर अपने फर्ज व हिम्मत के चलते हुये चारो की जान बचाने की टीम का हिस्सा बनने पर उन्हे इस बात पर गर्व महसूस हुआ कि रमजान के पाक माह मे उनके द्वारा ड्यूटी के साथ-2 इंसानियत का फर्ज भी निभाया गया। वही दूसरी ओर बचाये गये मजदूरो व उनके परिजनो तथा आसपास के ग्रामीणो ने ईश्वर व रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।
फोटो-बचाये गये मजदूर।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।

Ad
To Top