उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) मानसून वापसी की उल्टी गिनती शुरू, कैसा रहेगा आज का दिन,देखें अपडेट ।।

Uttarakhand city news dehradun सितंबर माह समाप्त होने से पहले ही उत्तराखंड से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा लेकिन विदा होने से पहले कुछ क्षेत्र में जहां झमाझम बरसात होगी लेकिन इससे पहले गर्मी का दौर जारी रहेगा मौसम विभाग ने कहना है कि इस बार सामान्य से अधिक बरसात हुई जिससे आपदा जैसी गंभीर परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ा ।
लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड में 2 दिन बाद मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और गर्मी एक बार फिर बेहाल करेगी। हालांकि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश भर में अगले दो दिन में मानसून की विदाई हो जाएगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर 28 सितंबर तक हल्की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है। उसके बाद धीरे-धीरे सर्दियों का दौर प्रारंभ हो जाएगा।।

Ad
To Top