उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) लव जिहाद के मामले में फौरी एक्शन, दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे के भीतर दबोचा. दुष्कर्म के दौरान बनाई थी वीडियो ।।

लव जिहाद के मामले में फौरी एक्शन, दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे के भीतर दबोचा

ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही

बहादराबाद हरिद्वार

धार्मिक पहचान छिपाकर युवती को बनाया था अपना शिकार

दुष्कर्म के दौरान बनाए गए वीडियो के जरिए कर रहा था ब्लैकमेल

फर्जी सोनू ने वीडियो वायरल न करने के एवज में मांगे थे पचास हजार

आरोपी के मोबाइल नम्बरों एंव बैंक खातों की भी की जा रही है जांच

दिनांक-19.09.2025 को थाना बहादराबाद पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीडिता ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया गया कि उसने अपनी पहचान छिपाकर व अपना नाम सोनू बताकर पीडिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया व दुष्कर्म की वीडियो बनाकर 50,000 रूपये की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(देहरादून)मोदी-धामी की मजबूती से ही उत्तराखंड का अगला दशक: भगत दा

उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद को तत्काल प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। उक्त आधार पर तत्काल थाना बहादराबाद में मु0अ0स0-363 /25 धारा- 64(2)(M), 308(2), 319(2), 352 बीएनएस में पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वकर्मा पूजन(लालकुआं) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आंचल दुग्ध संघ में विश्वकर्मा पूजन ।।

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमी चलाया जा रहा है जिसके तहत वास्तविक पहचान छिपाकर एंव फर्जी आइड़ी बनाकर आमजन/ महिलाओं का गलत फायदा उठाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार हर स्तर पर कार्यवाई की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी युवक इकबाल की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र कर 24 घण्टे के भीतर आरोपी को नगला इमरती बाइपास से पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जिसपर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उक्त आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है कि यह किसी गिरोह का सदस्य या कोई गिरोह तो नहीं चला रहा है तथा आरोपी के मोबाइल एवं बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) घर से निकले तो रखें ध्यान, राम शोभायात्रा में रूट रहेगा डाइवर्ट ।।

पकड़ा गया आरोपी-
इकबाल पुत्र अखलाक निवासी मंगलौर जिला हरिद्वार।

दर्ज मुकदमा व धारा-
मु0अ0स0 मु0अ0स0 363/25 धारा- 64(2)(M), 308(2), 319(2), 352 बीएनएसकोतवाली गंगनहर

Ad
To Top