उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)रील बना कर सोशल मीडिया पर कर दी थी अपलोड.अब पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर बनाई उनकी रील. बंदूक बरामद…

समाज में रहना है तो सभ्यता अपनानी पड़ेगी आम जनता
रील के चक्कर में अपना रोल न भूले,समाज में रहना है तो सभ्य तरीके से नियम कानून का पालन करे:एसएसपी हरिद्वार
लाइसेंसी बंदूक से फायर कर बनाई थी वीडियो, सोशल मीडिया में हुई थी वायरल,तीन गिरफ्तार

पुलिस टीम ने बंदूक भी की बरामद, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी

हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र में बीते रोज 22 अप्रैल को सोशल मीडिया पर तीन युवकों की बंदूक से फायर करते हुए रील वायरल होने पर कार्यवाही करते हुए थाना पथरी पुलिस ने रील में दिख रहे तीनों युवकों शहजाद, शहजान व निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता अब से कुछ समय बाद. आचार संहिता को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला ।।

पूछताछ करने पर अलावलपुर निवासी तीनों सगे भाईयों ने बताया गया कि उन्होंने रील बनाने के लिए लाइसेंसी बंदूक जो निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है, से फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था। टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। उपरोक्त संबंध में थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है। पुलिस ने धारा – 30 आर्म्स एक्ट व 336 भादवि के तहत मामला दर्ज लिया है गिरफ्तार युवकों की पहचान शहजाद पुत्र शहीद.शहजान पुत्र शहीद.निसार पुत्र शहीद समस्त निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी
पुलिस ने उनके कब्जे से एक 12 बोर बंदूक, तीन कारतूस व लाइसेंस बरामद कर लाइसेंस निरस्तीकरण की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Ad
To Top