उत्तर प्रदेश
यहां हो गई ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत, कटर मशीन से काटा गया वाहन, फंसे वाहन चालक को कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने निकाला,भेजा अस्पताल ।।
बस और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में चालक बुरी तरह से बस में फस गया टिहरी गढ़वाल में हुआ यह दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ पुलिस ने सफल रेस्क्यू अभियान चलाकर कटर मशीन से बुरी तरह से फंसे हुए चालक को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया इस घटना से वहां पर लंबा जाम लग गया।
बताया जाता है कि यह घटना बीते रोज तब हुई जब साकणीधार के पास एक बस व ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई उसे वहां पर हड़कंप मच गया बताया जाता है कि उक्त ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था व बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। साकणीधार के समीप पहुंचकर बस व ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण ट्रक में सवार ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था , तथा बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू कर ट्रक ड्राईवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा ट्रक चालक की पहचान नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी के रूप में हुई जबकि इस घटना में राहुल पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़ भी घायल हो गये जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नीरज कुमार, HCUT संतोष, आरक्षी जगदीश, अजीत, पैरामेडिक्स विनोद व उपनल चालक नंदकिशोर शामिल रहे।
टिहरी गढ़वाल न्यूज़
