उत्तर प्रदेश

दु:खद-: हाथी का झुंड आया रेलवे ट्रैक में,हुआ हादसा,एक हाथी की दर्दनाक मौत,तराई पूर्वी की है घटना ।।

लालकुआं-: लालकुआं से बरेली जा रही स्पेशल मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की टकराकर दर्दनाक मौत हो गई सुबह तड़के हुई इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।


लोको पायलट विपिन कुमार के अनुसार घटना करीब 4:20 पर उस समय हुई जब वह लालकुआं से डाउन टीएमटी ट्रेन को लेकर बरेली की ओर जा रहा था जैसे ही वह खंबा नंबर 62/1/2 के पास पहुंचा तभी रेल पटरियों पर 4 हाथियों का झुंड बिंदुखत्ता क्षेत्र की तरफ से खेतों से निकलकर वापस जंगल की ओर जा रहा था लोको पायलट ने रेल पटरी पर हाथी के झुंड को आता देख 30-35 पर चल रही मालगाड़ी को अचानक 5 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर कर दिया लेकिन तब तक एक हाथी उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई और हाथी की टकराकर तराई पूर्वी वन प्रभाग के क्षेत्र में गिर गया। इस घटना के बाद वन विभाग एवं रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। उत्तराखंड में बीते 3 दिनों में हाथी के मरने की यह तीसरी घटना है बीते रोज ऋषिकेश में आपसी संघर्ष में दो हाथियों ने दम तोड़ दिया और आज अचानक लाल कुआं क्षेत्र में हुई इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों में दुख व्याप्त है।

Ad
To Top