उत्तर प्रदेश

दु:खद-@_ (उत्तराखंड) फिर हो गया हादसा, फरीदकोट से आए थे हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए,गंगा में स्नान को गए मचल, नदी की तेज धार में तीन बहे,दो को बचाया,एक SDRF ने गहराई से की लाश बरामद ।।


उत्तराखंड में नदियों पर घटने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बाहरी राज्यों से आने वाले युवक इन घटनाओं का अधिक शिकार हो रहे हैं तथा नदी नालों का सही आंकलन ना होने के चलते अपनी जान भी गंवा दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला मालाकुंटी के पास हुआ जहां नदी में नहाने गए 3 तीर्थयात्री ऐसे कल से लापता चल रहे युवक का शव एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है।
बताया जाता है कि 5 जून को फरीकोद पंजाब से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा करने के लिए 03 युवकों का दल ऋषिकेश से निकला था। मालाकुंटी के पास अपना वाहन सड़क के किनारे खड़ा करके गंगा नदी में नहाने चले गए। गंगा नदी का बहाव तेज होने पर तीनों युवक नदी के तेज बहाव के साथ बहने लगे। वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा 02 युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया, परंतु एक युवक तेज बहाव के साथ बह गया। इसकी सूचना एसडीआरएफ को मिलने के बाद वहां पर सर्च अभियान चलाया गया लेकिन वह युवक का पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन को लेकर डीएम का बड़ा आदेश. अब वाहन मालिक और चालकों पर होगी बडी़ सख्ती।।

जिसके बाद आज फिर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा पानी की गहराई में जाकर सर्च किया गया। लगभग 25 से 30 फीट गहराई में जाकर उक्त युवक नाम मनदीप सिंह s/o इंद्रजीत सिंह उम्र 23 वर्ष
R/O गुरुतेग बहादुर नगर 1/2 थाना फरीदकोट पंजाब का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया तथा परिजनों को घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इस दिन से बदलेगा फिर मौसम का मिजाज,

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम में आरक्षी मातवर सिंह, अनूप सिंह, बलबीर, अमीचंद, अनिल कोठियाल घटनास्थल पर शामिल रहे। पौड़ी न्यूज़

Ad
To Top