एसडीआरएफ ने नदी में डूबे हुए पर्यटक के शव को बरामद करने में सफलता पाई है मृतक की पहचान निम बीच में डूबे दिल्ली के एक पर्यटक के रूप में हुई है उक्त पर्यटन की लाश पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ ने बरामद की
सोमवार को एसडीआरएफ ने लगातार सर्च अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत कर बैराज के चैनल में फंसे शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपर्द किया जहां से उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया।उक्त व्यक्ति की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र श्री जसवीर सिंह, निवासी- सरिता विहार- के0 जसोला, नई दिल्ली के रूप में हुई जो विगत 07 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ निम बीच पर नदी में नहाते हुए गंगा की तेज लहरों की चपेट में आने से डूब गया था। एसडीआरएफ टीम में. हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश. कॉन्स्टेबल कपिल कुमार. प्रकाश मेहता. सतीश पांडे. अजय बोरा आदि लोग थे। ऋषिकेश न्यूज़