उत्तर प्रदेश
[email protected]फार्च्यूनर कार वाला ठग आज आया हल्द्वानी पुलिस के हाथ, करोड़ों रुपए की है लोगों से ठगी ।।
हल्द्वानी
नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया आरोपी नौकरी के नाम पर ऑनलाइन अपने अकाउंट में पेमेंट डलवा कर ठगी किया करता था।
पुलिस के अनुसार मुखानी निवासी नवीन चन्द्र जोशी पुत्र मोहन चन्द्र जोशी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे निवासी जेल रोड चौराहा थाना, हल्द्वानी जिला नैनीताल ने उसके साथी नौकरी का झांसा देकर 4,50.00/-.रु ऑनलाईन अपने खाते में डलवा कर ठग लिए। है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए 2 मई को को लामाचौड़ से वाहन यू0के0-07डीएम- 4800 फार्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कि वह अधिक पैसे कमाने के चक्कर से लोगों को नौकरी के नाम पर पैसा लेकर ठगी करता हैं । तथा उसके विरुद्ध जनपद के कोतवाली रामनगर में गजेन्द्र सिंह निवासी पीरुमदार रामनगर के साथ भी नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये ठगी की गयी है जिस सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में मु ० एफआईआर नं-134/2022 धारा 420 भादवि बनाम रितेश पाण्डे आदि पंजीकृत है तथा इसके अलावा लगवाने के लि श्रीमती कविता महेरा पत्नी श्री डी0एस0 महेरा निवासी पंकज निवास मल्लीताल से भी नौकरी का झांसा देने के नाम पर लगभग 01 करोड़ 53 लाख 10 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने पर थाना मल्लीताल में मुकदमा अपराध संख्याः- 18/22 धाराः- 420/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया हैं। जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर, रुद्रपुर थानों में नौकरी के नाम पर रुपये लेकर की गयी हैं। अभियुक्त द्वारा अभी तक जनपद नैनीताल में 03 करोड़ 28 लाख 10 हजार रूपये की गयी हैं।
अन्य जनपदों से भी अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

