उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान का कार्यकाल बढ़ा ।।

पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान का कार्यकाल बढ़ा

देहरादून,-राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह (से नि) ने आदेश जारी कर गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)इस जनपद में छुट्टी का फर्जी आदेश हुआ वायरल.

डॉ. चौहान का तीन वर्षीय कार्यकाल 28 अगस्त, 2025 को पूर्ण हो रहा है। शासन स्तर पर नियमित कुलपति के चयन की प्रक्रिया गतिमान है, लेकिन इसके पूर्ण होने में समय लगने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 1958 (उत्तराखण्ड राज्य हेतु अनुकूलित) की धारा-11(6)(ग) के अंतर्गत कुलपति डॉ. चौहान का कार्यकाल 29 अगस्त, 2025 से अगले छह माह अथवा नए कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिए बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)दीपा दर्मवाल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष।।

राजभवन से जारी आदेश की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग, आईसीएआर नई दिल्ली, कुलसचिव एवं संबंधित विभागों को भी प्रेषित की गई है।
इससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में निरंतरता बनी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad
To Top