Uttarakhand city news dehradun
प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आंशिक रूप से सम्पन्न, अब 3 व 4 सितम्बर को होंगे शेष कार्यक्रम
देहरादून, 29 अगस्त।
उत्तराखण्ड शासन ने प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं पंचायतों की प्रथम बैठक संबंधी कार्यक्रम में संशोधन किया है।

प्राकृतिक आपदा की परिस्थितियों को देखते हुए शासन ने पूर्व में जारी आदेशों में बदलाव करते हुए नयी समय-सारणी जारी की है। सचिव पंचायतीराज चन्द्रेश कुमार ने बताया कि—
जहां आज (29 अगस्त) पूर्व निर्धारित समयानुसार शपथ ग्रहण सम्पन्न हो गया है या हो रहा है, वहां की कार्यवाही यथावत् मान्य होगी।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शेष सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व प्रमुख क्षेत्र पंचायतों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अब 3 सितम्बर को होगा।
सभी क्षेत्र पंचायतों की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को एक साथ आहूत की जाएगी।
शासन ने स्पष्ट किया है कि संशोधित कार्यक्रम के अतिरिक्त पूर्व आदेशों में जारी अन्य प्रतिबंध यथावत लागू रहेंगे।
इस संशोधित आदेश की प्रतिलिपि राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, पंचायतीराज मंत्री, सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग तथा निदेशक पंचायतीराज को प्रेषित की गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हाल की अतिवृष्टि और आपदा के चलते कई जिलों में पंचायत चुनावों के बाद की कार्यवाही प्रभावित हुई थी।




