मुनी की रेती रात्रि में सड़कों पर हुड़दंग मचाना युवकों को भारी पड़ गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि इस तरह की पुनरावृत्ति होती है तो उन लोगों के एसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी इस घटना के बाद युवकों के होश फाख्ता हो गए।
बताया जाता है कि मुनीकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई दिनों से बाइकों पर स्टंट करने की समाचार मिल रहे थे जिस को गंभीरता से लेते हुए मुनिकीरेती राम झूला पुल मार्ग पर रात्रि में हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 वाहन किये सीज कर दिए मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.4.2022 की देर रात्रि थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत राम झूला पुल मार्ग पर शराब पीकर अपने वाहनों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज बाइक चलाने तथा आम जनता को परेशान करने को लेकर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती श्री रितेश शाह के नेतृत्व मे ऐसे 11 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया तथा कड़ी चेतावनी दी है इस घटना के बाद युवकों में हड़कंप मच गया।।

