पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का चयन प्रतिदिन नामी कंपनियों में होता जा रहा है इसी कड़ी में आज विश्विद्यालय के विद्यार्थी का चयन एचडीएफसी बैंक में हुआ है ।
एचडीएफसी बैंक द्वारा विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर 11 विद्यार्थियों में वैशाली शर्मा, भूमि सोनकार, रवि कुमार झाॅ, वैशाली शर्मा, अनिकेत सिंह, चित्रा जोशी, काजल रावत, अंजली विष्ट, निधि भगत, कंगना डेचन (बी.एससी एग्रीकल्चर) तथा रजत सनवाल (बी.टेक वायोटेक्नालजी) का सेवायोजन हेतु चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग रू. 4.26-4.83 लाख प्रतिवर्ष देय होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. दीपा विनय निदेशक सेवायोजन एवं परामर्श ने भी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी ।