उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)छात्र संघ चुनाव. फर्जी वोटर कार्ड सहित छात्र को पुलिस ने पकड़ा ।।

Uttarakhand city news Haldwani-: कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में चुनाव का शोर आज हर गली मोहल्ले और कॉलेज से जोर-जोर से सुनाई दे रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा अखिल भारतीय छात्र संगठन के बीच चल रही चुनाव की सरगर्मी के साथ आज पुलिस को काफी दो गुटों के बीच जुझना पड़ रहा है यहां तक एनएसयूआई के उम्मीदवार ने एक फर्जी मतदाता को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है जबकि कैंपस परिसर में अभी भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।पुलिस ने भी शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)लालकुआं में श्रीराम कथा से पहले भव्य कलश यात्रा की तैयारियाँ प्रारंभ, महिलाओं में दिख रहा है खास उत्साह

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं मौके पर मौजूद हैं और पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी अराजक तत्व को बख्शा न जाए। कॉलेज परिसर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी ने देर रात दिए बड़े निर्देश ।।

यातायात को नियंत्रित रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। मौके पर एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, श्री नितिन लोहनी समेत पुलिस अधिकारी व जवान लगातार मुस्तैदी से डटे हुए हैं।

Ad Ad
To Top