उत्तराखण्ड शासन आबकारी अनुभाग
संख्या-230/XXIII-1/2025-02(01)/2025 देहरादूनः दिनांक 03 अप्रैल, 2025
कार्यालय-आदेश
एतद्वारा श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, चमोली को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड में सम्बद्ध किया जाता है।

- सम्बद्ध अवधि में श्री त्रिपाठी का वेतनादि कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड के अधिष्ठान मद से वहन किया जायेगा।
3-उक्त अवधि में जनपद चमोली में कार्यरत वरिष्ठतम आबकारी निरीक्षक अग्रिम आदेशों तक प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, चमोली का अतिरिक्त प्रभार के दायित्वो का निर्वहन करेंगे, जिस हेतु उन्हें अलग से कोई वेतन भत्ते देय नही होंगे।
103/4/25
(एल० फैनई) प्रमुख सचिव ।
संख्या 230 (1)/XXIII-1/2025-02(01)/2025, तद्दिनांकित ।
प्रतिलिपिः
निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
- महालेखाकार उत्तराखण्ड देहरादून।
- निजी सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी को मा० मुख्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ।
- निजी सचिव, मुख्य सचिव को मुख्य सचिव महोदय के संज्ञानार्थ।
- आयुक्त गढवाल मण्डल, पौडी गढवाल ।
- आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड को उपरोक्त के कम में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
- जिलाधिकारी, चमोली।
- वरिष्ठ कोषाधिकारी / कोषाधिकारी, जनपद-चमोली एवं देहरादून।
- सम्बन्धित अधिकारी (द्वारा आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड ।
- सम्बन्धित वरिष्ठतम आबकारी निरीक्षक, जनपद चमोली- द्वारा आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड।
- गार्ड फाईल।
(
