Uttarakhand City news पुलिस अधिकारी को पदोन्नति मिलने से खुशी का माहौल है उप निरीक्षक (सशस्त्र पुलिस) अनिल सिंह नेगी को निरीक्षक (दलनायक) पद पर पदोन्नत किया गया।
समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने स्वयं पदोन्नत अधिकारी को पद अलंकरण चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि पदोन्नति केवल एक अधिकारी की सेवाओं का सम्मान नहीं है, बल्कि यह पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणा है। अनिल सिंह नेगी ने अपने समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग की गरिमा को बढ़ाया है। मुझे विश्वास है कि उच्च पद पर रहकर भी वे जनपद पुलिस की छवि को और ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।”

