Uttarakhand city news
गौरव का नवोदय विद्यालय में चयन – लालकुआं क्षेत्र में खुशी की लहर
लालकुआं।
राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी निवासी गौरव चौहान पुत्र श्री दीपक कुमार चौहान ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालवाड़ी नैनीताल में चयन हासिल किया है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
गौरव ने कक्षा 5 तक की शिक्षा मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, बंगाली कॉलोनी लालकुआं से प्राप्त की, जबकि वर्तमान में वे जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जड़ सेक्टर काररोड बिंदुखता में कक्षा 8 के विद्यार्थी थे।
चयन की खबर मिलते ही घर पर जश्न का माहौल बन गया। माता अनीता चौहान, पिता दीपक चौहान समेत परिजनों और मित्रों ने गौरव की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। गौरतलब है कि गौरव के बड़े भाई दीपराज चौहान भी पूर्व में नवोदय विद्यालय नैनीताल में चयनित हो चुके हैं और वर्तमान में कक्षा 11 के छात्र हैं।
विद्यालय के प्रिंसिपल विपिन शुक्ला, शिक्षक हरीश सिंह दानू सहित समस्त अध्यापकगणों ने गौरव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने भी गौरव के चयन पर हार्दिक बधाई दी और इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया।
नवोदित प्रतिभाओं की इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और लगन से हर सपना साकार किया जा सकता है।

