उत्तर प्रदेश

दु:खद-: कार खाई में गिरी. महिला की मौत.एक अन्य घायल.अस्पताल में भर्ती।।

बागेश्वर: पर्वती क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते रोज ओल्‍टो कार संख्‍या- UK-05-1013 सायं लगभग 7:35 बजे घिंघारतोला सिरौली के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त होकर 200-300 मीटर गहरी खाई गिरी इस घटना से वहां हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने घायल व्यक्ति को बाहर निकाला जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है कार में 2 लोग सवार थे जिसमें कुन्‍ती देवी पत्‍नी स्‍व० रमेश चन्‍द्र पाण्‍डे उम्र 60 वर्ष निवासी मुसोली तहसील व जनपद बागेश्‍वर की मौके पर ही मृृृृत्‍यु हो गई है, तथा हरीश पाण्‍डे पुृृत्र स्‍व० रमेश चन्‍द्र पाण्‍डे उम्र 28 वर्ष निवासी उपरोक्‍त को घायल अवस्था में 108 की मदद से जिला चिकित्‍सालय लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है । पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

Ad Ad
To Top