उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) अनियंत्रित कैंटर ने मारी टेंपो में टक्कर,दो बेगुनाहों की मौत।।

बाजपुर-: दोराहा यूपी बॉर्डर पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रहे टेम्पो में टक्कर मार दी इस हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं इस घटना में टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव ने दिए नयी जगह तलाशने के निर्देश

रुद्रपुर से कैंटर में प्लाईबोर्ड भरकर चालक जयपुर जा रहा था। दोराहा यूपी बॉर्डर पर कैंटर ने सामने से आ रहे एक टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अर्जुन (16 वर्ष) पुत्र भारत सिंह निवासी गांव बहादुरगंज बाजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी गांव का निवासी निशांत (15 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को बाजपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां निशांत ने भी दम तोड़ दिया। स्वार रामपुर कोतवाल कोमल सिंह ने बमुश्किल जाम खुलवाया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कैंटर चालक मनोज पुत्र करन सिंह निवासी गांव मधुपुरी थाना स्वार को हिरासत में ले लिया है। जबकि टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया घटना किस तरह से हुई पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है

Ad Ad
To Top