उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला जनपद चमोली के जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग का है जहां एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जहां इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि दो लोगों को घायल अवस्था में एसडीआरएफ ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया मृतक व्यक्ति की पहचान रितेश चौहान पुत्र श्री दिगम्बर चौहान, 28 वर्ष, चाईं, चमोली के रूप में हुई जबकि इस घटना में जयदीप सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, देवरखडेरा, चमोली.विक्रम सिंह पुत्र श्री इंद्र सिंह, 35 वर्ष, कुंजो मेगोट, चमोली गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के उप निरीक्षक जगमोहन सिंह ने राहत और बचाव अभियान चलाते हुए सूमो वाहन (UK07TB 0248) से दो लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा । तथा वाहन में फंसे हुए तीसरे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।।




