उत्तर प्रदेश

दुखद (उत्तराखंड)बकरी चराने गई महिला की खाई में गिर कर दर्दनाक मौत।

घर से बकरी चराने निकली महिला की पैर फिसलने से खाई में गिर के दर्दनाक मौत हो गई जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी ढूंढ खोज प्रारंभ की जिसके बाद आज कहीं जाकर एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद किया यह घटना जनपद चम्पावत के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत बताई जाती है एसडीआरएफ ने शव को कब्जे में लेकर के उसे पुलिस को सौंप दिया ।
रविवार को रीमा पुलिस चौकी, कपकोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पुलिस चौकी से ऊपर जंगल में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी हिमपात की चेतावनी का पूर्वानुमान ,बर्फवारी/हिमस्खलन की आशंका, यहां जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी।।

उक्त सूचना पर HC राजेन्द्र रावत अपनी टीम साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए उक्त महिला का शव बरामद कर लिया गया। महिला की पहचान पुष्पा देवी, पत्नी श्री विनोद कुमार, 35 वर्ष, निवासी- ग्वाड़, डंगोली, के रूप में हुई वह 02 दिन पूर्व बकरी चुगाते समय पैर फिसलने से खाई में गिर गयी थी जहाँ सर पर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए अत्यधिक दुर्गम मार्गों से होते हुए शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। चंपावत न्यूज़

Ad Ad
To Top