उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) डंपर और स्कूटी की टक्कर.कांस्टेबल की मौत.परिवार में कोहराम।।

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला बीती देर रात्रि का है जहां 9 मई की रात्रि को थाना सहसपुर के रामपुर बडा गोहर से 100 मीटर आगे सेलाकुई की तरफ एक स्कूटी व डम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए इस घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक स्कूटी संख्या UK07Ak 3508- व डम्पर UK13CA 0970 का एक्सीडेन्ट हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार नवीन राणा पुत्र श्री कंदन सिंह राणा निवासी ग्राम बागी (मोहताड) थाना मोरी जिला उत्तरकाशी हाल – आईआरबी द्वितीय झाझरा उम्र- 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टरो द्वारा नवीन राणा उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतक नवीन राणा आई0आर0बी0 द्वितीय में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया । सहसपुर देहरादून न्यूज़

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड पुलिस का जवान गंगा नदी में बहा, एसडीआरएफ का सर्चिंग अभियान जारी।।

Ad
To Top