उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड)कार खाई में गिरी,दो व्यापारियों की दर्दनाक मौत।।

देहरादून। टिहरी जिले में व्यापारियों की कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार डोईवाला के दो व्यापारी अपनी कार से घूमने के लिए नरेंद्र नगर पहुंचे थे। वापसी में उनकी कर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। खाई में उतरने के बाद एसडीआरएफ की टीम को एक युवक घायल अवस्था में मिला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)CM धामी के हाथ मिले नियुक्ति पत्र,तो परीक्षार्थियों के खिले चेहरे।।

जिसे जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुशील रावत के रूप में हुई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान दूसरे युवक का शव भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी पहचान संजय बजाज के रूप में हुई है। एसएसआई नरेंद्रनगर मनीष नेगी ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए

Ad
To Top