उत्तर प्रदेश

दु:खद-: यहां देर रात हो गया सड़क हादसा.कार खाई में गिरी दो की मौत. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चला कर दो को बचाया ।।

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जनपद पौड़ी गढ़वाल में देर रात एक वाहन खाई मे गिरा जिसमें SDRF ने अभियान चलाकर 2 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया।
पौड़ी गढ़वाल
बीती सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एसडीआरएफ नहीं 2 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया यह घटना 26 जनवरी की देर रात की बताई जाती है SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वाहन खाई मे गिर गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी-अभी इस जनपद में लगे भूकंप के झटके ।।

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 04 लोग सवार थे ।वाहन पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया। मोके पर दो लोगो को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु तुरन्त 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। 02 अन्य व्यक्तियों के शवो को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)गणतंत्र दिवस का तोहफ, पुलिस विभाग में बड़े प्रमोशन.

वाहन संख्या :- UK12F8383

SDRF टीम का विवरण

  1. मुख्य आरक्षी आशीष तोपाल
  2. मुख्य आरक्षी मनीष रौतेला
  3. आरक्षी अनिल चौहान
  4. पैरामीडिक्स अनूप रावत
  5. चालक महिपाल
Ad Ad
To Top