पिथौरागढ़-@_ उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर हुई एक दुर्घटना में जहां 3 लोगों की मौत की खबर आई थी उसके कुछ ही समय बाद पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट मोटर मार्ग में पंपतोड़ी के पास एक वैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक परिवार की 4 महिलाओं की मौत हो गई तथा 2 लोग घायल बताए जाते हैं जिनको गंभीर अवस्था में पिथौरागढ़ मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब वह कार संख्या यूके जीरो टू ए 6409 पंपतोड़ी के पास से गुजर रही थी वह अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी मृतक कुनिगांव के निवासी हैं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना थल पुलिस एसएसबी एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा दो घायलों को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में पहुंचाया तथा मृतक महिलाओं को निकालकर उन्हें शव विच्छेदन गृह पिथौरागढ़ भेज दिया मृतकों की पहचान देवकी देवी पत्नी धन सिंह उम्र 90 साल ग्राम कुनिगांव थल, आशा बसेड़ा पत्नी गोविंद सिंह उम्र 51 वर्ष ग्राम कुनी गांव, तुलसी देवी पत्नी चंदन सिंह उम्र 53 वर्ष ग्राम कुनिगांव थल डीडीहाट, के अलावा तारा देवी पत्नी बलवंत सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम मंडल सेसा बागेश्वर के रूप में हुई जबकि चंदन सिंह बसेड़ा पुत्र धन सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी कुनीगांव, गोविंद सिंह पुत्र धन सिंह उम्र 57 वर्ष ग्राम कुनीगांव गांव के रूप में हुई जिनका इलाज पिथौरागढ़ अस्पताल में चल रहा है इस घटना के बाद पूरे कुनीगांव क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।