हल्द्वानी -:उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए एक दुख भरी खबर आ रही है यहां पर कुमांऊ की स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट के जांबाज सिपाही प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया है, जिसके चलते पुलिस महकमे में शोक व्यापत है। कांस्टेबल प्रमोद रौतेला 2001 बैच के सिपाही थे और कुमांऊ एसटीएफ में तैनात थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही प्रमोद रौतेला की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया। कांस्टेबल प्रमोद रौतेला के निधन से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें प्रमोद रौतेला की पत्नी भी पुलिस कांस्टेबल हैं, जिनके दो बच्चे भी हैं। घटना के बाद पुलिस परिवार में शोक व्याप्त हो गया है।