हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आए दोस्तों के ग्रुप में एक युवक की मस्तराम घाट पर नदी में डूबने से मौत हो गई घटना से वहां पर हड़कंप मच गया तथा चीख-पुकार मचने के बाद घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कड़ी मशक्कत के बीच डूबे हुए युवक को गहराई से खोज निकाला मृतक की पहचान विकास मदान पुत्र मनोज कुमार, 30 वर्ष, निवासी- वेस्ट रामनगर सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई इस घटना के बाद दोस्तों के ग्रुप में कोहराम मचा हुआ है
जानकारी के अनुसार यह घटना थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के लेमन ट्री होटल के सामने मस्त राम घाट पर जहां युवक गंगा नदी में पैर फिसलने के चलते डूब गया।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए पाया की ये तीन दोस्त, दो युवक व एक युवती सोनीपत से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे और घाट पर नहाते समय पैर फिसलने से यह हादसा हो गया।
SDRF टीम के पारगंत डीप डाइवर्स द्वारा मौके पर पहुँचकर अत्याधुनिक उपकरणों जैसे अंडर वॉटर कॉम्युनिकेशन सेट के साथ घटनास्थल के आसपास संभावित स्थानों पर गहन सर्च आरम्भ किया गया।
SDRF के डीप डाइवर्स मातबर सिंह व सुमित नेगी द्वारा कई घण्टे कड़ी मशक्कत करते हुए गंगा नदी में 20 फ़ीट की गहराई से उक्त युवक के शव को ढूंढ लिया जिसके उपरांत मृतक को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जहां पर पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से दोनों दोस्तों में कोहराम मचा हुआ है। ऋषिकेश न्यूज़