उत्तर प्रदेश
दु:खद[email protected]_ आया था दोस्त के साथ नदी में नहाने. लेकिन हुई डूब के दर्दनाक मौत,SDRF जवान ने 25 फीट गहराई में जाकर लाश को किया बरामद, The Pioneer से Hemkund Sahib opened for devotees ।।
हरिद्वार – गंगा नदी में डूबा युवक, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद।
बीते रोज सप्त ऋषि चौकी हरिद्वार से एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि परमार्थ घाट में एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
the Pioneer से हेमकुंड साहिब के खुले कपाट
https://www.pioneeredge.in/hemkund-sahib-opened-for-devotees/
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त युवक अपने दोस्तो के साथ हरिद्वार घूमने गया था, तथा उसके बाद वह परमार्थ घाट पर नहाने चला गया। नदी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण उक्त युवक पानी में डूब गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त युवक की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गहन सर्चिग के उपरांत डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा पानी के लगभग 25 फीट गहराई में जाकर उक्त युवक नाम सूरज पुत्र श्री धीरेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गांधी ग्राम पटेलनगर देहरादून के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
