उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रामनगर) विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने जारी किए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सुधार परीक्षा का परिणाम ।।

Uttarakhand city news Ramnagar
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने जारी किए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सुधार परीक्षा के परिणाम, सफलता प्रतिशत में बड़ी वृद्धि

रामनगर (नैनीताल), 03 अक्टूवर
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर ने आज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2025 (प्रथम) एवं वर्ष 2024 (तृतीय) के परिणाम घोषित कर दिए।

हाईस्कूल परिणाम 2025 (प्रथम सुधार परीक्षा)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं )दुग्ध संघ मनाएगा अपना डायमंड जुबली समारोह ।।

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 6657

सम्मिलित परीक्षार्थी : 5944

उत्तीर्ण : 4837

उत्तीर्ण प्रतिशत : 81.38%
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 1693 परीक्षार्थियों में से 378 के अंक सुधरे जबकि 1315 का परिणाम यथावत रहा।
मुख्य परीक्षा में हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77% था, जो सुधार परीक्षा के बाद बढ़कर 95.17% हो गया। यानी 4.40% की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) एस आई टी एक्शन मोड पर. जांच का बढ़ाया दायरा ।।

हाईस्कूल परिणाम 2024 (तृतीय सुधार परीक्षा)

पंजीकृत : 53

सम्मिलित : 38

उत्तीर्ण : 25

उत्तीर्ण प्रतिशत : 65.79%

इंटरमीडिएट परिणाम 2025 (प्रथम सुधार परीक्षा)

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 9154

सम्मिलित : 8778

उत्तीर्ण : 6695

उत्तीर्ण प्रतिशत : 76.27%
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 1406 परीक्षार्थियों में से 158 के अंक सुधरे जबकि 877 का परिणाम यथावत रहा।
मुख्य परीक्षा में इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.23% था, जो सुधार परीक्षा के बाद बढ़कर 89.53% हो गया। यानी 6.30% की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)औचक यह परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की स्थगित ।।

इंटरमीडिएट परिणाम 2024 (तृतीय सुधार परीक्षा)

पंजीकृत : 145

सम्मिलित : 124

उत्तीर्ण : 75

उत्तीर्ण प्रतिशत : 60.48%

इस प्रकार सुधार परीक्षा के बाद हाईस्कूल और इंटर दोनों स्तरों पर परिणामों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज हुआ है।

Ad
To Top